scorecardresearch
advertisement
UP की इस महिला ने गोबर से बनाया पेंट, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

UP की इस महिला ने गोबर से बनाया पेंट, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में महिलाओं ने गोबर से पेंट बनाने का काम शुरू किया है. इस पेंट का नाम महिलाओं ने प्राकृतिक पेंट रखा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह टॉक्सिक नहीं है. यानी इसमें रासायन और धातुओं का उपयोग नहीं किया गया है. साथ ही गोबर से बने इस पेंट की चमक भी अधिक है. इसलिए मार्केट में इस पेट की डिमांड भी बढ़ने लगी है. बड़ी बात यह है कि बाजार में बिकने वाले पेंट के मुकाबले यह काफी सस्ता है. 
 

Unnao, paint, paint made from cow dung, cow dung paint, cow dung paint in Diwali