Advertisement
Video: बाजार में इस आम की क्यों कम हुई डिमांड, ये है वजह

Video: बाजार में इस आम की क्यों कम हुई डिमांड, ये है वजह

 

मई का महीना अब समाप्त होने को है. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के प्रमुख बाजारों में लंगड़ा और दशहरी आम पहुंचने लगा है. बनारसी लगड़ा की बात ही कुछ अलग है. बनारसी लंगड़े को जीआई टैग मिल चुका है. वही बनारस में अब इस सीजन का लंगड़ा आम बाजारों में आ चुका है, लेकिन महंगाई और आम की गुणवत्ता में कमी होने के कारण दुकानदार परेशान है. अभी बाजारों में आ रहा लंगड़ा आम छोटे आकार का है. वहीं मिठास भी कम है. इसी वजह से अभी दुकानें सुनी पड़ी है. ग्राहक भी इन आम को खरीदने से परहेज कर रहे हैं. दुकानदार यह आशंका जता रहे हैं कि जब तक बारिश नहीं होगी तब तक आम की बिक्री में तेजी नहीं आएगी.