Advertisement
शेड नेट फार्मिंग से कम समय में ज्यादा उत्पादन के लिए कैसे करें खेती, देखें वीडियो

शेड नेट फार्मिंग से कम समय में ज्यादा उत्पादन के लिए कैसे करें खेती, देखें वीडियो

बिहार के बक्सर जिले में बीटेक की पढ़ाई कर चुके मृत्युंजय राय पिछले 6 महीनों से शेड नेट हाउस (Shade Net House) में खेती कर रहे हैं. शेड नेट हाउस में मूली की खेत के बाद अब वो शिमला मिर्च की खेती (Capsicum Farming) कर रहे हैं. किसान तक से बातचीत में उन्होंने बताया कि कई सब्जियां ज्यादा तापमान पर फ्रूटिंग नहीं करती हैं. कम तापमान में खेती करने के लिए शेड नेट का इस्तेमाल किया जाता है. शेड नेट में खेती करने से ज्यादा उत्पादन होता है. क्वालिटी के साथ सब्जियों का दाम भी अच्छा मिलता है. देखिए ये रिपोर्ट