Advertisement
खस की खेती से किसानों के घरों में आ रही खुशहाली, देखें वीडियो

खस की खेती से किसानों के घरों में आ रही खुशहाली, देखें वीडियो

खस एक ऐसी खुशबूदार घास है जिसे अंग्रेजी में वेटिवर (vetiver) कहा जाता है. खस का प्रयोग कई प्रकार के फूल माला और सुगंधित अगरबत्ती बनाने में किया जाता है. राजधानी लखनऊ (lucknow) में रामेश्वरम (rameshwaram) से आए किसानों ने लखनऊ में खस से बने समानों की प्रदर्शनी लगाई. प्रदर्शनी में खस से बनी तमाम चीजें देखने को मिली. इस वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे किसानों ने खस की खेती करके तमाम खुशबूदार चीजें बनाई है.