Advertisement
मोरिंगा की खेती कर धमाल मचा रही ये किसान जोड़ी, देश-विदेश तक है डिमांड

मोरिंगा की खेती कर धमाल मचा रही ये किसान जोड़ी, देश-विदेश तक है डिमांड

 

हरियाणा (Haryana) के रहने वाले सरला मान और जितेंद्र मान अपने खेतों में नेचुरल तरीके से मोरिंगा की खेती (Moringa ki Kheti) कर रहे हैं. सरला और जितेंद्र ने किसान तक को बताया कि वह लोग मोरिंगा को प्रोसेस कर इसके पाउडर को मार्केट में बेच रहे हैं. उनके फार्म में बने ऑर्गेनिक मोरिंगा पाउडर से लोगों की बहुत सी गंभीर बीमारियां ठीक हो रही है और लोगों की रोग-प्रतिरोधम क्षमता भी बढ़ रही हैं. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा से हुई यह बातचीत.