Advertisement
Video: एक पेड़ से पूरे विश्व में फैला लंगड़े आम का स्वाद, ये है कहानी

Video: एक पेड़ से पूरे विश्व में फैला लंगड़े आम का स्वाद, ये है कहानी

 

बनारसी लंगड़ा आम (Banarasi Langda Aam) अपने स्वाद और रंग रूप के चलते पूरे विश्व में मशहूर है. बनारसी लंगड़े को अब जीआई टैग भी मिल चुका है. आम यह प्रजाति केवल बनारस ही नहीं बल्कि अब कई राज्यों में फैल चुकी है. बनारस में आज भी लंगड़े का मदर् ट्री मौजूद है. इसी पेड़ से लंगड़े आम का स्वाद पूरे देश में फैला है. बनारस के कंपनी बाग में स्थित लंगड़े आम का यह पेड़ 100 साल तक पुराना बताया जाता है. आम को लंगड़ा क्यों कहा जाता है इसके पीछे भी एक साधु की कहानी प्रचलित है. साधु ने जिस आम की गुठली को खाकर फेका है उसी से लंगड़े आम की किस्म विकसित हुई है . इस पेड़ से आज भी आम की पैदावार होती है. इसीलिए सरकार ने भी इस पेड़ को पूरी तरीके से संरक्षित किया हुआ है.