Advertisement
Video: जानें कहां पाया जाता है सिंदूर का पौधा

Video: जानें कहां पाया जाता है सिंदूर का पौधा

प्राचीन काल में जब सिंदूर मरकरी से नहीं बनाया जाता था तो उस समय सिंदूर के पौधे से सुहागिन महिलाएं अपने माथे और होठों को रंगने का काम करती थी. आमतौर पर दक्षिण अमेरिकी देश में पाया जाने वाला कैमरा प्रजाति का यह पौधा महाराष्ट्र और हिमाचल में भी पाया जाता है. इसकी कुछ किसानों के द्वारा खेती भी की जाती है. यह प्राकृतिक लाल रंग का एक अच्छा स्त्रोत है. इसके बीजों पर प्राकृतिक रंग की कोटिंग होती है जिसको हाथ से छूते ही छिपा कलर निकलने लगता है. इस रंग से सिंदूर और लिपस्टिक जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं. यहां तक कि अमेरिकी देशों में इसे खाद्य पदार्थों में भी प्रयोग किया जाता है.