Advertisement
रागी के लड्डू का स्वाद बेजोड़, चीनी की जगह गन्ने के रस का इस्तेमाल, देखें वीडियो

रागी के लड्डू का स्वाद बेजोड़, चीनी की जगह गन्ने के रस का इस्तेमाल, देखें वीडियो

मोटे अनाज को प्रयोग करते हुए इन दोनों बहुत तरह के खाद्य पदार्थ बनाए जा रहे हैं जो दिखने में अच्छे और खाने में स्वादिष्ट भी हैं . मुरादाबाद जिले के की किस ने रागी से बने हुए ऐसे बिस्कुट और लड्डू को तैयार किया है जिसमे चीनी का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं है . उन्होंने अपने रागी की बिस्कुट और लड्डू को पूरी तरीके से ऑर्गेनिक बनाने के लिए गन्ने के रस और गन्ने की खान का प्रयोग किया है जिसकी वजह से इसका स्वाद बहुत खास है. उन्होंने किसान तक को बताया कि उनके इस लड्डू और बिस्कुट में देसी घी के साथ-साथ ड्राई फ्रूट का प्रयोग किया गया है. वही रागी के साथ में चीनी का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया है . वह 10 राज्यों में अपने इस प्रोडक्ट की सप्लाई करते हैं.