मोती की माला और ज्वेलरी आपने बहुत पहनी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है कि मोती की खेती कैसे होती है? मोती कैसे उगाया जाता है? इस वीडियो में डिटेल में जानें कि कैसे होती है मोती की खेती. सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि मोती दो तरह के होते हैं.. पहला तो विशुद्ध मोती ही होता है.. यानी सीप में अपने आप बना मोती.. जिसे सीप तोड़कर बाहर निकालते हैं.. और दूसरा होता है कल्चर्ड पर्ल.. यानी वो मोती जिसे प्रयोगशाला या पॉन्ड में तैयार किया जाता है. इस वक्त भारत में जो लोग मोतियों की माला पहनते हैं.. उनमें 99 परसेंट मोती कल्चर्ड ही होते हैं..इस वीडियो में जान लीजिए मोती की खेती और उससे होने वाली मुनाफे से जुड़ी पूरी बात
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today