Advertisement
Video: यूपी के राजभवन में हो रही नेचुरल खेती, किसानों को मिल रही प्रेरणा

Video: यूपी के राजभवन में हो रही नेचुरल खेती, किसानों को मिल रही प्रेरणा

 

Natural Farming In Rajbhavan: यूपी के राजभवन में गायों पर आधारित खेती हो रही है. यहां गोबर, गौमूत्र और जीवामृत, जैसी चीजों का इस्तेमाल कर पूरी तरह से जहर मुक्त खेती की जाती है. यहां तक कि फूल और पेड़ों की पत्तियों से कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) किसानों को नेचुरल खेती (Organic Farming) के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही हैं. वहीं राजभवन का ये मॉडल किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है. देखें किसान तक (Kisan Tak) के रिपोर्टर निर्मल यादव की ये रिपोर्ट (Nirmal Yadav)