Advertisement
बदलते मौसम से फसलों को नहीं होगा नुकसान, किसानों को करना होगा ये काम

बदलते मौसम से फसलों को नहीं होगा नुकसान, किसानों को करना होगा ये काम

पिछले कुछ दिन हुई बारिश (Rain) का असर देश के कई इलाकों में देखने को मिला. बारिश से रबी की कई फसलों (rabi crops ) को नुकसान हुआ तो कई फसलों जैसे गेहूं,जौ,चना के लिए ये बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही. लेकिन आने वाले दिनों में मौसम (Weather) का हाल क्या रहने वाला है. किसानों को कितना सतर्क (Alert) रहने की जरूरत है. इस वीडियो (Video) में मौसम विभाग के वैज्ञानिक (meteorologist) आलोक पांडे (Alok Pandey) ने तमाम जानकारी दी.