पिछले कुछ दिन हुई बारिश (Rain) का असर देश के कई इलाकों में देखने को मिला. बारिश से रबी की कई फसलों (rabi crops ) को नुकसान हुआ तो कई फसलों जैसे गेहूं,जौ,चना के लिए ये बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही. लेकिन आने वाले दिनों में मौसम (Weather) का हाल क्या रहने वाला है. किसानों को कितना सतर्क (Alert) रहने की जरूरत है. इस वीडियो (Video) में मौसम विभाग के वैज्ञानिक (meteorologist) आलोक पांडे (Alok Pandey) ने तमाम जानकारी दी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today