Advertisement
राजस्थान में नष्ट हो रही पौधों की प्रजातियों के लिए बनाया गया ये खास पार्क, देखें वीडियो

राजस्थान में नष्ट हो रही पौधों की प्रजातियों के लिए बनाया गया ये खास पार्क, देखें वीडियो

 

राजस्थान के फतेहपुर एग्रीकल्चर कॉलेज में जैव विविधता पार्क का निर्माण किया गया है. इस पार्क में कई तरह के फूल, जौविक पौधे, औषधियां और हरी घास को सजाया गया है. पार्क के मनोरम दृश्य लोगों को प्रकृति बचाव के संदेश दे रहे है. वहीं वन विभाग का कहना है कि पार्क को सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग देने की जरूरत है. दरअसल, रेगिस्तान के फैलने से पौधों की प्रजातियां नष्ट हो रही हैं. ऐसे में नष्ट हो रही प्रजातियों को संरक्षित करना इस पार्क का मकसद है. इन प्रजातियों से कई गुना पौधे उगा सकते हैं. पार्क में मेहंदी, एलोवेरा, कनेर, आंवला आदि के पौधे लगाए गए हैं.