Advertisement
Video- गेंदे की ये किस्में हैं बेहद खास, सजावट में होती हैं इस्तेमाल

Video- गेंदे की ये किस्में हैं बेहद खास, सजावट में होती हैं इस्तेमाल

जाफ़री, कलकतिया और देसी गेंदाफूल की कैसे करें पहचान. इसको लेकर किसान तक की टीम ने फूलों की खेती करने वाले किसान भरत माली से बातचीत की. इस दौरान किसान ने बताया कि कलकता से आने वाले गेंदा फूल का आकार गोल होता है जो ज़्यादा बड़ा नहीं होता है और दो से तीन तक चल जाता है जबकि देसी गेंदा फूल पांच दिन तक चलता है. लेकिन इसका अकार बड़ा होता है जिसकी वजह से यह कलकता वाले फूल से सस्ता बिकता है. वहीं जफारी का फूल लाल-पीला होता हैं और ये कम