Bindas Bakri: किसान तक चला रहा है एक खास सीरीज. जिसका नाम है बिंदास बकरी. इसमें हम आपको अलग-अलग नस्लों की बकरियों से जुड़ी सारी बातें बताते हैं. बिंदास बकरी के आज के एपिसोड में जानिए ब्लैक बंगाल बकरी (Black Bangal Goat) के बारे में. ब्लैक बंगाल ब्रीड एक्सपर्ट डॉ. मुकेश कुमार से किसान तक की टीम ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ब्लैक बंगाल मीट के लिए सबसे बढ़िया बकरी है. बिहार, झारखंड, असम, पश्चिम बंगाल में पाई जाती है
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today