मध्य प्रदेश में चुनावी पारा चरम पर है. राज्य के गांवों में किसानों का मूड जानने के लिए किसान तक चला रहा है खास सीरीज 'इलेक्शन कारवां'... इस चुनावी सफर में हमें कुछ ऐसे गांव मिले जहां हजारों साल पुरानी ऐतिहासिक विरासत के सबूत मौजूद हैं... ये गांव हैं मितावली, पढ़ावली और बटेश्वर... जिन्हें पर्यटन ग्राम का दर्जा मिला है. 'किसान तक इलेक्शन कारवां' की टीम ने इन गांवों में हो रहे बदलाव को परखने की कोशिश की. इस वीडियो में आप जानेंगे क्यों अलग हैं ये गांव... यहां ऐसा क्या है कि दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते हैं... जो चलिए सबसे पहले पहुंचते हैं मितावली गांव
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today