scorecardresearch
advertisement
Video: पशुओं में बांझपन की समस्या से कैसे निपटें ?

Video: पशुओं में बांझपन की समस्या से कैसे निपटें ?

पशु चिकित्सक डॉ. आलोक कुमार बसु से हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पशुओं में बांझपन (Infertility In Animal) पहचानने के तरीकों के बारे में बताया. साथ ही इस समस्या से कैसे निपटा जाए इस बारे में भी जानकारी दी. डॉ. आलोक कुमार बसु ने कहा कि मादा-नर दोनों पशुओं में बांझपन की समस्या है. मादा पशुओं में जन्म से बांझपन की समस्या हो सकती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु के गर्भित नहीं होने पर चिकित्सक को दिखाएं और पशुओं को क्वालिफाइड जगह से गर्भित कराएं. पशुओं को हरा चारा और भूसा खिलाने की भी सलाह दी. देखें ये वीडियो