Advertisement
Video- इस ग्लू ट्रैप से हो जाएगा फलों की कीट का खात्मा, जानें कैसे

Video- इस ग्लू ट्रैप से हो जाएगा फलों की कीट का खात्मा, जानें कैसे

आम की बागवानी हो या अमरूद की, फल मक्खी एक ऐसा कीट है जो फलों को बर्बाद करने का काम करती है. इससे बचाव के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के द्वारा एक ऐसा Glue Trap विकसित किया गया है जो सस्ता और टिकाऊ उपाय है . बागों में इस ग्लू को टांग देने पर मिज कीट हो या फ्रूट फ्लाई यह सभी की आकर्षित होकर इससे चिपक जाते हैं. 50 से लेकर 100 रुपये की कीमत वाला यह ट्रैप किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इस ट्रैप की मदद से किसान को महंगे कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना पड़ता है बल्कि अपनी फसलों का बड़े आसानी से बचाव कर लेते हैं.