फलों के राजा आम की दुनिया दीवानी है. लेकिन किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. आम की बागवानी में कई तरह के कीट का संक्रमण होता है. केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रभात कुमार शुक्ला ने बताया की आम में कई तरह की बीमारियां लगती हैं जिनमें से एक उकठा रोग भी है. पौधों की जड़ों में विशेष तरह की कीटों का संक्रमण हो जाता है जिसके चलते आम के पेड़ भी बीमार से दिखते हैं. सामान्य से दिखने वाले पेड़ की अपेक्षा इन पेड़ों पर पत्तियां कम होती हैं. वहीं इनमें फल भी कम लगते हैं. किसान बड़ी आसानी से ऐसे पेड़ों की पहचान करके दवाओं का छिड़काव करके अपनी आम की फसल को बचा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today