Advertisement
सितंबर महीने में फसलों पर रोग का खतरा, ऐसे करें बचाव, देखें वीडियो

सितंबर महीने में फसलों पर रोग का खतरा, ऐसे करें बचाव, देखें वीडियो

 

Farming In September: सितंबर का महीना खेती के लिहाज से काफी फायदे का सौदा है. वहीं इस महीना में जहां धान की फसल में बलिया निकालनी शुरू हो जाती है. वहीं इस दौरान कीड़ा लगने का प्रकोप बढ़ जाता है. वहीं कृषि वैज्ञानिक कहते हैं कि जिसमें मधुआ,भूरा मधुआ सहित कई कीड़ा लगते है. वहीं अक्टूबर महीने में गन्ना की खेती के लिए किसान इस महीना में खेती की तैयारी भी शुरू कर दें. वहीं किसान तुड़िया, प्याज़ सहित अगेती आलू की खेती कर सकते हैं. इसके साथ सब्जियों की भी खेती की जा सकती है.