Advertisement
Video- इस विधि से करें मेंथा की खेती, बाजार में महंगा बिकता है इसका तेल

Video- इस विधि से करें मेंथा की खेती, बाजार में महंगा बिकता है इसका तेल

मेंथा का तेल इन दिनों 1500 रुपए प्रति लीटर की कीमत के हिसाब बिक रहा है. बिहार में बड़े पैमाने पर मेंथा की खेती की जाती है. इसकी खेती परंपरागत और उठी क्यारी विधि से कर सकते हैं. रोहतास के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रमाकात सिंह ने बताया कि चना, मटर की फसल कटने के बाद खेत में कर सकते हैं. मेंथा से कई तरह की दवाइयां बनाई जाती हैं. वैज्ञानिक ने आगे बताया कि परंपरागत विधि में पौधों के बीच की दूरी 20 सेंटीमीटर होनी चाहिए. परंपरागत विधि में ज्यादा पानी की वजह से पौधें खराब हो जाते हैं. ऐसे में उठी क्यारी विधि से खेती करना ज्यादा बेहतर है. इस विधि में पौधा पानी के संपर्क में नहीं आता है.