Advertisement
Video- मोती की खेती के दौरान किन बातों का रखें ध्यान, यहां देखें पूरी डिटेल

Video- मोती की खेती के दौरान किन बातों का रखें ध्यान, यहां देखें पूरी डिटेल

सीप की मदद से मोतियों को तैयार किया जाता है. मोती की खेती के लिए तालाब की जरूरत होती है. अगर तालाब नहीं है तो पानी की टंकी में भी मोती की खेती कर सकते हैं. सबसे पहले आप सीपों को नदियों या तालाब से इकट्ठा करें, लेकिन आजकल सीप बाजार में भी उपलब्ध हैं. किसान वहां से भी सीप खरीद सकते हैं. बता दें कि बाहरी कणों के सीप के अंदर जाने से मोती पैदा होता है. इसे तैयार होने में लगभग 15 से 20 महीने का वक्त लगता है. मोती की खेती के लिए अनुकूल समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच माना जाता है.