scorecardresearch
advertisement
बारिश के दौरान ऐसे रखें पशुओं को खयाल, खिलाएं ये रोटियां, देखें वीडियो

बारिश के दौरान ऐसे रखें पशुओं को खयाल, खिलाएं ये रोटियां, देखें वीडियो

Animals Care In Monsoon: पूरे उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain In UP) हो रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा किसानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है. तो वहीं दूसरी तरफ पशुओं को भी बारिश से बचाना बेहद जरूरी हो जाता है. पशुपालन विभाग के चिकित्सक डॉक्टर एके अवस्थी ने बताया कि बारिश से गाय और भैंस दोनों को भीगने से बचना होगा. कीचड़ में पशुओं को खड़े होने से भी बचाना होगा . पशुओं को बीमाकी से बचाने के लिए आटे में अजवाइन मिलाकर रोटियां बना कर खिलाएं. इससे पशु का शरीर गर्म रहेगा और वो बीमार होने से बच जाएंगे.