जिस मिट्टी पर केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल होता है वहां मिट्टी गुणवत्ता धीरे-धीरे घटने लगती है. जबकि गौकृपा अमृतम से जमीन की गुणवत्ता बढ़ने लगती है. गौकृपा अमृतम को पंचगव्य की मदद से बनाया जाता है. इस वीडियो में बंसी गिर गौशाला का संचालन कर रहे Gopal Sutariya बता रहे हैं कि कैसे देश के किसान गौ कृपा अमृतम की मदद से विषमुक्त खेती कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई अपनी जमीन को उपजाऊ बनाकर अच्छा उत्पादन कैसे ले सकते हैं और मुनाफा भी कमा सकते हैं. गोपाल सुतारिया अब तक 22 राज्यों में किसानों को जारूक कर चुके हैं. वह गौकृपा अमृतम बनाने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी देते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today