Advertisement
गौ कृपा अमृतम है मिट्टी के लिए वरदान, जानें कैसे विषमुक्त खेती में करता है मदद, देखें वीडियो

गौ कृपा अमृतम है मिट्टी के लिए वरदान, जानें कैसे विषमुक्त खेती में करता है मदद, देखें वीडियो

जिस मिट्टी पर केमिकल फर्टिलाइजर का इस्तेमाल होता है वहां मिट्टी गुणवत्ता धीरे-धीरे घटने लगती है. जबकि गौकृपा अमृतम से जमीन की गुणवत्ता बढ़ने लगती है. गौकृपा अमृतम को पंचगव्य की मदद से बनाया जाता है. इस वीडियो में बंसी गिर गौशाला का संचालन कर रहे Gopal Sutariya बता रहे हैं कि कैसे देश के किसान गौ कृपा अमृतम की मदद से विषमुक्त खेती कर सकते हैं. साथ ही किसान भाई अपनी जमीन को उपजाऊ बनाकर अच्छा उत्पादन कैसे ले सकते हैं और मुनाफा भी कमा सकते हैं. गोपाल सुतारिया अब तक 22 राज्यों में किसानों को जारूक कर चुके हैं. वह गौकृपा अमृतम बनाने के लिए निशुल्क ट्रेनिंग भी देते हैं.