Agriculture Seed Knowledge Video: किसानों के सामने खेतों से जुड़ी तमाम समस्याएं होती है. उन्ही में से एक समस्या है बाजार से बीज खरीदना (Seed Problems). आज किसान (Farmers) के लिए बीज खरीदना सबसे बड़ी मजबूरी बन गई है. फसल से बंपर पैदावार तो होती है लेकिन पहले की तरह वो अपनी पैदावार (Crops) से बीज क्यों नहीं निकाल सकते? इन सवालों को समझने के लिए किसान तक (Kisan Tak) ने दिल्ली के पूसा इंस्टीट्यूट (Pusa Institute, Delhi) का रुख किया और जेनेटिक्स के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. नवीन सिंह (Dr. Naveen Singh) से बातचीत की..देखें किसान तक की ये वीडियो
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today