अकोला शहर के बाजोरिया नगर में रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सुभाष पाटिल के साथ यह धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनकी पत्नी ने घर के सामने आए फेरीवाले से लहसुन खरीदा था. घर में आने के बाद वह लहसुन छीलने लगीं तो उसके कल्ले अलग अलग नहीं हो रहे थे. जिसका पूरी तरह निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पता चला कि असल में ये सीमेंट से बनी नकली लहसुन की कलियां हैं.
fake garlic sale in maharashtra garlic made of cement sale in maharashtra
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today