Advertisement
कहीं सीमेंट से बना लहसुन तो नहीं खा रहे आप! वीडियो में देखें ये चौंकाने वाला खुलासा

कहीं सीमेंट से बना लहसुन तो नहीं खा रहे आप! वीडियो में देखें ये चौंकाने वाला खुलासा

अकोला शहर के बाजोरिया नगर में रहने वाले पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सुभाष पाटिल के साथ यह धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. उनकी पत्नी ने घर के सामने आए फेरीवाले से लहसुन खरीदा था. घर में आने के बाद वह लहसुन छीलने लगीं तो उसके कल्ले अलग अलग नहीं हो रहे थे. जिसका पूरी तरह निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पता चला कि असल में ये सीमेंट से बनी नकली लहसुन की कलियां हैं.

fake garlic sale in maharashtra garlic made of cement sale in maharashtra