Good Work For Farmers: रिटायर्ड IAS कमल टावरी (Ex IAS Kamal Taori) बीते दिनों से देश के किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने की मुहीम में जुटे हुए हैं. कमल टावरी अपने कार्यकाल में जिलाधिकारी से लेकर शासन के महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पीएमओ और योजना आयोग में अपनी छाप भी छोड़ चुके हैं. किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वो कैसे देश के किसानों को गांव और ब्लॉक स्तर पर जोड़कर सशक्त बनाने की मुहीम में जुटे हुए हैं. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की रिपोर्ट. (Kisan Tak Reporter Ankit Sharma)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today