Sugar Free Potato: शुगर के मरीजों और मोटापे की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए आलू का सेवन बुरा माना जाता है. मगर अब शुगर के मरीज भी आलू खा सकते हैं क्योंकि बाजार में बिक रहा है शुगर फ्री आलू. रायबरेली के किसान रामगोपाल चंदेल जिले के पहले किसान है जिन्होंने काला आलू (Black Potato) की खेती की है. वो बताते हैं कि ये आलू पैदाइशी शुगर फ्री होता है. उन्हें भी इसका यकीन नहीं था. ये काला आलू पोषक तत्वों से भरपूर है. इस आलू में सामान्य आलू के मुकाबले 60 फ़ीसदी आयरन की मात्रा ज्यादा होती है. देखें ये वीडियो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today