scorecardresearch
advertisement
Video: खरपतवार मान कर फेंक देते हैं किसान, फायदे कर देंगे हैरान

Video: खरपतवार मान कर फेंक देते हैं किसान, फायदे कर देंगे हैरान

 राजस्थान में एक फल ऐसा है, जो बरसात के मौसम में अपने आप उग जाता है. इसे खरपतवार मान कर किसान अपने खेत से उखाड़ कर फेंक देते हैं. हम बात कर रहे हैं बॉल की तरह दिखने वाले तुंबा फल की. जानवरों के साथ-साथ तुंबा इंसानों के लिए भी काफी काम की चीज है. इसे कई बीमारियों के लिए दवाई के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. किसान पुरखाराम ने किसान तक को बताया कि तुंबा को सुखाकर फिर इसे पीसकर चूर्म बनाया जाता है. इसका चूर्ण खाने से कब्ज की समस्या खत्म हो जाती है. साथ ही शुगर, पीलिया, मानसिक तनाव में भी ये आयुर्वेदिक दवाई के रूप में काम आती है.