Donkey Milk Soap: दिल्ली के रहने वाली पूजा कौल अपने स्टार्टअप की मदद से गधी के दूध से (Donkey Milk) से ऑर्गेनिक साबुन (Organic Soap) बना रही है. किसान तक से हुई बातचीत में पूजा ने बताया कि जब वो पढ़ाई कर रहीं थी तो उस दौरान उन्हें डेयरी सेक्टर में कुछ नया करने का प्रोजेक्ट मिला था. इसी बीच में पूजा को गधी के दूध पर रिसर्च करने का विचार आया, फिर इसी क्रम में उन्होंने इस आइडिया को लेकर अपना स्टार्टअप शुरू किया. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा (Kisan Tak Reporter Ankit Sharma Report) की ये रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today