Advertisement
Video: बदलते मौसम से बढ़ रही कुत्तों में बीमारियां, जानें कैसे करें बचाव?

Video: बदलते मौसम से बढ़ रही कुत्तों में बीमारियां, जानें कैसे करें बचाव?

आदिकाल से ही डॉग्स इंसानों के सबसे खास दोस्त रहे हैं. इंसान के हर भाव को जिस तरह डॉग्स समझ लेते हैं. शायद ही कोई और जीव समझ पाए. विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि अपने मालिक को डॉग्स हर मुश्किल से बचाने का प्रयास करता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि डॉग्स  के व्यवहार को इंसान नहीं समझ पाता हैं और कई बार तो खुद पालने वाले को भी नहीं पता लगता कि डॉग्स ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं. कई रिसर्च में ऐसी बातें सामने आई हैं कि कुत्तों को कई बीमारी होती है. लेकिन मालिक उसे समझने में असफल रहता है. पशुओं में मौसम में बदलाव के कारण संक्रामक बीमारियां फैलती हैं. कुत्तों में  रैबीज, मैगट्स, पारवो, कैनाइडिस्टेबर, लिप्रोस्पारोसिस नामक बीमारी का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. उल्टी बुखार के कारण डॉग्स भोजन छोड़ देते हैं और कमजोरी से उनकी मौत हो जाती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि समय से उपचार नही हुआ तो अन्य डॉग्स संक्रमित हो सकते हैं.