Advertisement
Video: बकरी क्रॉस कराने से पहले जान लें ये खास बातें

Video: बकरी क्रॉस कराने से पहले जान लें ये खास बातें

अगर बकरी हीट में आ गई है तो उसे क्रॉस कराने से पहले कई अहम बातों का पता होना बहुत जरूरी है. बेशक यह बहुत छोटी-छोटी बातें हैं, लेकिन हैं बड़े ही काम की. अगर इन बातों का खयाल नहीं रखा तो बकरी का होने वाला बच्चा बीमार और कमजोर हो सकता है. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि ब्रीडर बकरे के फैमिली ट्री को जान लेने के साथ ही उस फैमिली की क्वालिटी के बारे में भी पता कर लें. जैसे खासतौर पर ब्रीडर बकरे की मां और उसके पिता के बारे में मालूम होना बहुत जरूरी है. सीआईआरजी की सीनियर साइंटिस्ट के मुताबिक अब यह कोई जरूरी नहीं है कि बकरी को गर्भवती कराने के लिए उसकी मीटिंग बकरे के साथ कराई जाए.