पिछले साल सरकार ने बासमती पर 1200 डॉलर प्रति टन का एमईपी लगा दिया था. जिसका इंडस्ट्री और किसानों की ओर से भारी विरोध किया गया था. विरोध के बाद सरकार ने इसे घटाकर 950 डॉलर प्रति टन कर दिया था, जो अब तक कायम है. अब इसे भी घटाने की मांग हो रही है.
basmati rice breaking news government can reduce minimum export price
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today