गुजरात के अहमदाबाद में गोपाल सुतरिया जी बंसी गिर गौशाला (Bansi Gir Gaushala)का संचालन कर रहे है. देसी गिर के संवर्धन और गौपालन पर बीते लंबे समय से काम कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी गौशाला पर ही एक स्टोर बनाया है. जिसमें उन्होंने देसी गाय के घी को सिद्ध करके औषधियों का निर्माण किया है. इनका प्रयोग गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जाता है. साथ ही जैविक खेती कर किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों के खेत से निकलने वाले अनाज को प्रोसेस करके भी इस स्टोर पर रखा गया है. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की ये खास रिपोर्ट.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today