scorecardresearch
advertisement
इस बेल की खेती से किसान मालामाल, कृषि वैज्ञानिक से जाने कमाई का फॉर्मूला, देखें वीडियो

इस बेल की खेती से किसान मालामाल, कृषि वैज्ञानिक से जाने कमाई का फॉर्मूला, देखें वीडियो

Bel Ki Kheti: देश के भीतर बेल की एक से बढ़कर एक प्रजातियां मौजूद है. बेल की सबसे उन्नत प्रजातियों में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय का नाम सबसे ऊपर है. यहां से विकसित नरेंद्र बेल पांच ,नरेंद्र बेल 7 और नरेंद्र बिल 9 सबसे ज्यादा किसानों के द्वारा पसंद की जाती है. विश्वविद्यालय के डीन हॉर्टिकल्चर डॉ संजय पाठक ने किसान तक को बताया कि नरेंद्र बेल 7 सबसे ज्यादा किसानों के द्वारा इन दोनों उगाई जा रही है. इस बिल का आकार काफी बड़ा होता है और रंग सुनहरा होता है जबकि नरेंद्र बेल पांच और नरेंद्र बेल 9 स्वादिष्ट हैं और मीडियम आकार की होती हैं. बेल को उगाने के लिए सैंडी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है.