Advertisement
इस विश्वविद्यालय ने बनाया Animal Feed App, पशुपालकों को होगा फायदा, देखें वीडियो

इस विश्वविद्यालय ने बनाया Animal Feed App, पशुपालकों को होगा फायदा, देखें वीडियो

Animal Feed App: पशुओं को संतुलित आहार नहीं मिलने से उनके स्वास्थ्य से लेकर दूध उत्पादन पर काफी असर देखने को मिलता है. इसका सबसे बड़ा कारण उनके आहार से जुड़ी बेहतर जानकारी नहीं होना है. लेकिन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बासु) ने इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया है. विश्वविद्यालय ने बासु एनिमल फीड एप्प विकसित किया है. इस एप्प की मदद से पशुपालकों को गाय और भैंस के आहार जुड़ी सारी जानकारियां मोबाइल पर ही आसानी से मिल जाएंगी.