वो समय चला गया जब खेती-किसानी गांव के लोगों तक ही सीमित थी. आज ये एक ऐसा क्षेत्र बन चुका है जो सबकी थाली पर खाना पहुंचाने के साथ ही लाखों-करोड़ों लोगों को रोजगार देता है. एग्रीकल्चर और इससे जुड़ी फील्ड्स में दिन पर दिन ग्रोथ हो रही है. साल 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 42 परसेंट से ज्यादा वर्कफोर्स एग्रीकल्चर की फील्ड में काम कर रही है. नीति आयोग की रिपोर्ट भी कहती है कि साल 2021 में इस सेक्टर ने करीब 40 परसेंट की ग्रोथ की जो दिनों-दिन बढ़ रही है.
agriculture career and jobs opportunity and special agriculture course details here
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today