आगरा का ताजमहल जितना मशहूर है, उतना ही लोकप्रिय आगरे का पेठा भी है. जब कोई आगरा जाता है, या फिर ताजमहल का दीदार करने जाते हैं. तो अपने साथ पेठे का डिब्बा भी जरूर लाते हैं. ताजमहल के बाद आगरा का नाम लजीज पेठे के लिए याद किया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पेठे का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. हालांकि कुछ इतिहासकारों का कहना है कि पेठा बनाने की शुरुआत भी ताजमहल बनाने के साथ ही हुई थी. यानी पेठा बनाने की शुरुआत शाहजहां के समय में हुई और पहली बार पेठे की मिठाई मुगलकालीन रसोई में बनी. देखिए ये खास रिपोर्ट---
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today