Advertisement
Video: फूल से ऐसे बनाई जाती है अगरबत्ती, देखें पूरा प्रोसेस

Video: फूल से ऐसे बनाई जाती है अगरबत्ती, देखें पूरा प्रोसेस

Agarbatti Making: लखनऊ के केंद्रीय औषधि एवं सौगंध संस्थान ने मंदिर में चढ़ाए गए फूलों का ऐसा इस्तेमाल करने का तरीका खोज निकाला है. जिससे फूलों की बर्बादी होने से बचेगी साथ ही महिलाएं घर बैठे कमाई भी कर सकती हैं. CSIR की ओर से महिलाओं को फूलों से घर बैठे अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग जा रही है. मंदिर में चढ़ाए गए फूलों को पहले सुखाया जाता है. फिर इन सूखी पत्तियों को पीस कर पाउडर बनाते हैं. इसी फूलों के इसी पाउडर की वजह से अगरबत्ती बनाई जा रही है. इस वीडियो में देखें कि फूल से कैसे बनाई जा रही है अगरबत्ती.