मिट्टी की जांच क्यों है जरूरी? ऐसा पूछने के कई कारण हो सकते हैं. यह जांच आमतौर पर कृषि, पर्यावरण और भूमि संरक्षण के क्षेत्र में की जाती है. यह किसानों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे उन्हें अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने, उर्वरकों का उचित उपयोग करने और कृषि को सुरक्षित रखने की जानकारी मिलती है. इसी प्रकार, यह पर्यावरण और भूमि संरक्षण में भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमें विभिन्न भूमि के प्रकार, मिट्टी की गुणवत्ता और उसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इस जानकारी के आधार पर हम जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और विकास की दिशा में बेहतर कदम उठा सकते हैं.
मिट्टी के रासायनिक परीक्षण के लिए सबसे पहली चीज खेतों से मिट्टी के सही नमूने लेना है. मिट्टी न केवल एक खेत से दूसरे खेत में अलग-अलग हो सकती है, बल्कि एक ही खेत में अलग-अलग जगहों पर भी मिट्टी अलग-अलग हो सकती है. परीक्षण के लिए खेत से लिया गया मिट्टी का नमूना सही होना चाहिए. गलत मिट्टी का नमूना लेने से भी गलत परिणाम मिलेंगे. खेत की उर्वरता जानने के लिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि परीक्षण के लिए लिया गया मिट्टी का नमूना आपके खेत के हर हिस्से का प्रतिनिधित्व करें. अब आइए जानते हैं मिट्टी की जांच कब, क्यों और कैसे करें?
ये भी पढ़ें: अपने गांव में खोल सकते हैं मिट्टी जांच केंद्र, सरकार देती है पौने चार लाख रुपये की सब्सिडी
ये भी पढ़ें: खेत से कैसे लें मिट्टी का नमूना, मृदा जांच के लिए इन चार विधियों को जान लें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today