देश के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने कटाई के स्टेज में पहुंच चुकी गेहूं की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. कई राज्यों में 25-50 प्रतिशत तक फसल गिर गई है. वही भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि और किसान कल्याण विभाग और अन्य संस्थानों की मदद से हाल की बेमौसम बारिश के कारण गेहूं की फसल को हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है. इसी बीच गेहूं और गेहूं के आटे की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए ओपन सेल मार्केट स्कीम (ओएमएसएस) के तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा जो गेहूं की नीलामी को लेकर फैसला लिया गया था उस पर अभी के लिए रोक लगा दी गई है. जबकि विगत 10 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो बेमौसम बारिश की वजह से फसल खराब होने की आशंका के बीच बाजार में गेहूं की कीमत में तेजी देखने को मिली है-
कृषि मंत्रालय की एक यूनिट एगमार्कनेट (Agmarknet) के डेटा के अनुसार बीते 10 दिनों यानी 17 मार्च से 27 मार्च के दौरान गेहूं की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. वही सबसे ज्यादा अंतर मध्य प्रदेश के बदनावर में देखने को मिली है. दरअसल, एगमार्कनेट के अनुसार 17 मार्च को मध्य प्रदेश के बदनावर में गेहूं की लोकवान किस्म का न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2520 रुपये प्रति क्विंटल रहा था, जबकि 27 मार्च को न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2995 रुपये प्रति क्विंटल था.
इसे भी पढ़ें- FCI ने OMSS के तहत अभी के लिए गेहूं की नीलामी रोकी, जानिए क्यों?
इसी प्रकार महाराष्ट्र के अकोला में भी गेहूं के कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. यहां भी 17 मार्च को गेहूं की न्यूनतम मूल्य 1821 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा था, जबकि 27 मार्च को न्यूनतम मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2995 रुपये प्रति क्विंटल था.
वही उत्तर प्रदेश में भी विगत 10 दिनों में गेहूं की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. दरअसल, यूपी के आगरा जिले में 17 मार्च को गेहूं की दारा किस्म की न्यूनतम मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2370 रुपये प्रति क्विंटल रहा था, जबकि 27 मार्च को न्यूनतम मूल्य 2340 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2380 रुपये प्रति क्विंटल था.
इसी प्रकार गुजरात के दाहोद में भी 17 मार्च को गेहूं की लोकवान किस्म का न्यूनतम मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल रहा था, जबकि 27 मार्च को न्यूनतम मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2750 रुपये प्रति क्विंटल था.
इसे भी पढ़ें- बेमौसम बारिश से गेहूं की 50 प्रतिशत तक फसल बर्बाद, उत्पादन में 10 लाख टन गिरावट का अनुमान
राजस्थान के कोटा में 17 मार्च को गेहूं की न्यूनतम मूल्य 1941 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2375 रुपये प्रति क्विंटल रहा था, जबकि 27 मार्च को न्यूनतम मूल्य 1920 रुपये प्रति क्विंटल और अधिकतम मूल्य 2671 रुपये प्रति क्विंटल था.
कृषि मंत्रालय की एक यूनिट एगमार्कनेट (Agmarknet) के डेटा के अनुसार देश की टॉप 5 मंडियों में गेहूं की कीमतें-
मंडी का नाम | किस्म | तिथि | न्यूनतम मूल्य | अधिकतम मूल्य | तिथि | न्यूनतम मूल्य | अधिकतम मूल्य |
कोटा, राजस्थान | अन्य | 27 मार्च | 1920 | 2671 | 17 मार्च | 1941 | 2375 |
दाहोद, गुजरात | लोकवान | 27 मार्च | 2450 | 2750 | 17 मार्च | 2300 | 2400 |
बदनावर, मध्य प्रदेश | लोकवान | 27 मार्च | 1800 | 2995 | 17 मार्च | 1800 | 2520 |
अकोला, महाराष्ट्र | अन्य | 27 मार्च | 1915 | 2705 | 17 मार्च | 1821 | 2400 |
उत्तर प्रदेश, आगरा | दारा | 27 मार्च | 2340 | 2380 | 17 मार्च | 2320 | 2370 |
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today