Rajasthan Assembly Elections 2023: क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार?

Rajasthan Assembly Elections 2023: क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार?

प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में अधिकतर पोल भाजपा की सरकार बनते दिखा रहे हैं. इनमें तीन पोल भाजपा और तीन पोल कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं. टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 90-100 सीट, बीजेपी को 100-110 और अन्य को 15 सीट दी गई हैं. वहीं, एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 86-106 सीट, बीजेपी को 80-100 और अन्य को 9-18 सीट दी गईं हैं.

Advertisement
Rajasthan Assembly Elections 2023: क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार? क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल, किसकी बन रही सरकार?

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होनी है. इससे पहले गुरूवार शाम को आए एग्जिट पोल में राजस्थान में सत्ता की चाबी किसी ने कांग्रेस को दी है तो किसी ने बीजेपी को. ऐसे में यह समझना बेहद मुश्किल हो गया है कि आखिर राजस्थान की जनता ने इस बार क्या सोचकर वोट किया है? क्या जनता ने गहलोत के कामों को देखकर वोट दिया है या फिर पिछले तीन दशक से चली आ रही सरकार बदलने की परंपरा को बनाए रखने के लिए वोट किया है? यह जानने से पहले हम यह जानते हैं कि एग्जिट पोल क्या आंकड़े बता रहे हैं. 

छह में से चार पोल कांग्रेस तो तीन बीजेपी की सरकार बना रहे

प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों में अधिकतर पोल भाजपा की सरकार बनते दिखा रहे हैं. इनमें तीन पोल भाजपा और तीन पोल कांग्रेस के पक्ष में जा रहे हैं. टीवी9-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 90-100 सीट, बीजेपी को 100-110 और अन्य को 15 सीट दी गई हैं. वहीं, एक्सिस माय इंडिया ने कांग्रेस को 86-106 सीट, बीजेपी को 80-100 और अन्य को 9-18 सीट दी गईं हैं.

Exit Poll 2023
Exit Poll 2023

इसी तरह इंडिया टीवी और सीएनएक्स ने कांग्रेस को 94-104, बीजेपी को 80-90 और अन्य को 14-18 सीट दी हैं. इसके अलावा टूडे-चाणक्य ने राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के साथ 101 सीट दी हैं और बीजेपी को 89 सीट दी हैं. अन्य को सिर्फ 9 सीटें दी गई हैं. 

ये भी पढे़ं- Rajasthan Assembly Elections 2023: 36 जगह होगी मतगणना, 1121 एआरओ की लगी ड्यूटी

साथ ही जन की बात एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत 100-122 सीटें दी हैं. टाइम्स नाऊ-ईटीजी ने 108-128 बीजेपी और 56-72 सीट कांग्रेस को दी हैं. अन्य को 13-21 सीटें दी हैं. 

गांवों में बढ़ी वोटिंग क्या रिवाज बदली या राज?

किसान तक ने पोलिंग पैटर्न का एक एनालिसिस किया है. जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार सत्ता बनाने में सबसे बड़ी भागीदारी गांव, देहात और किसानों की ही है. क्योंकि इस बार शहरी क्षेत्रों से ज्यादा मतदान ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ है. वोटिंग में लगभग हर संभाग में ग्रामीण क्षेत्र शहरों से आगे रहे हैं.

ये भी पढे़ें- Rajasthan Assembly Elections 2023: इस बार गांव और किसान तय करेंगे नेताओं की तकदीर

आंकड़ों के अनुसार इस बार गांवों में शहरों की तुलना में 4.44 प्रतिशत वोट ज्यादा हुए हैं. पूरे राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्रों में 75.67 प्रतिशत और शहरों में 71.23 प्रतिशत वोटिंग हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार 0.29 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी है. वहीं, शहरों में 0.97 फीसदी वोटिंग बढ़ी है. 

महिलाओं का वोटिंग शेयर भी बढ़ा

इस बार महिलाओं ने भी जमकर वोटिंग की है. प्रदेशभर में 199 सीटों पर हुआ चुनाव में 88 सीटों पर महिलाएं वोट डालने के मामले में पुरुषों से आगे रहीं. इन सीटों पर पुरुष वोटर्स की संख्या ज्यादा थी. सबसे ज्यादा महिलाओं की वोटिंग जैसलमेर के पोकरण में 88.23 प्रतिशत रही. 
 

POST A COMMENT