गर्मी में अगलगी रोकने के लिए ये तैयारि‍यां कर लें किसान-ग्रामीण, खेत-मवेशि‍यों को ऐसे रखें सुरक्षित

गर्मी में अगलगी रोकने के लिए ये तैयारि‍यां कर लें किसान-ग्रामीण, खेत-मवेशि‍यों को ऐसे रखें सुरक्षित

ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर भी कई बार आग लगने का कारण बनते हैं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत चौपट हो जाती है. अगलगी की घटनाओं से न सिर्फ माल की हान‍ि होती है, बल्कि इंसानी और पशुओं की जान पर भी संकट रहता है. ऐसे में जानिए क्‍या ना करें, जिससे अगलगी की घटना न हो और क्‍या सावधानियां बरतें जिससे इन घटनाओं को होने से रोका जा सकता है.

Advertisement
गर्मी में अगलगी रोकने के लिए ये तैयारि‍यां कर लें किसान-ग्रामीण, खेत-मवेशि‍यों को ऐसे रखें सुरक्षितआग की लपेट में आई गेहूं की फसल (फाइल फोटो)

देशभर में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है. कई राज्‍यों लू (हीटवेव) की शुरुआत हो गई है. गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण इलाकों, जंगलों और खेत आदि में आग लगने की घटनाए बढ़ जाती है. इस बीच, बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटनाओं को रोकने और इनसे बचाव के लिए उपाय सुझाते हुए एडवाइजरी जारी की है. विभाग ने सलाह कहा है कि आग लगने की स्थित‍ि में तुरंत फायर ब्रि‍गेड के इमरजेंसी नंबर 101 पर कॉल करें और आग बुझाने में स्‍थानीय प्रशासन की मदद लें. 

अगलगी से जान-माल की करें रक्षा

ग्रामीण इलाकों में बिजली के खंभे, ट्रांसफॉर्मर भी कई बार आग लगने का कारण बनते हैं. वहीं, कई क्षेत्रों में घर खेत के पास होने के कारण घरेलू आग के कारण भी खेत जलकर खाक हो जाते हैं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत चौपट हो जाती है. अगलगी की घटनाओं से न सिर्फ माल की हान‍ि होती है, बल्कि इंसानी और पशुओं की जान पर भी संकट रहता है. ऐसे में जानिए क्‍या ना करें, जिससे अगलगी की घटना न हो और क्‍या सावधानियां बरतें जिससे इन घटनाओं को होने से रोका जा सकता है.

अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए बरतें ये सावधानियां

क्‍या ना करें

  • खाना बनाते हुए सावधानी बरतें, जब तेज हवा चल रही हो तो खुल में भोजन न बनाएं, इससे आग भड़कने का खतरा रहता है.
  • जलती हुई माचिस की तीली या बीड़ी-स‍िगरेट इधर-उधर न फेंके, इससे आग लग सकती है. खासकर खेत में ऐसा करने से बचें. 
  • लालटेन, मोमबत्‍ती, दीया जैसे चीजों को बच्‍चों की पहुंच से दूर रखें और ऐसी जगह पर ना रखें, जहां आग लगने का खतरा हो.
  • शादी, सगाई, त्‍योहार आदि पर लगाए गए तंबू/कनात/टेंट के नीचे से बिजली का तार न ले जाएं, क्‍योंकि स्‍पार्किंग या शॉर्ट सर्किट की स्थित‍ि में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.

क्‍या करें

  • बिजली के ढीले तारों, इनसे निकलने वाली चिंगारी भी आग लगा सकती है. ऐसे में कहीं भी ऐसी स्थित‍ि दिखने पर बिजली विभाग को सूचित कर इसे ठीक कराएं.
  • घर/दफ्तर/दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग न लगे, इसके लिए समय-समय पर बिजली के तारों स्विच आदि की जांच/मरम्‍मत कराएं.
  • ग्रामीण इलाकों अक्‍सर यह देखा जाता है कि बच्‍चे आग जलाकर हरा गेहूं, खेसारी,‍ छिम्‍मी भूनते हैं, इसलिए उनपर निगरानी बनाए रखें.
  • अगर आपके कपड़े में आग लग गई है तो जमीन पर लोट लगाकर बुझाने की कोशि‍श करें. इधर-उधर न भागें.
  • मवेशि‍यों के शेड के पास पर्याप्‍त मात्रा में पानी की व्‍यवस्‍था रखें, जिससे आग लगने की स्थित‍ि में उसे बुझाया जा सके.
  • जहां कई सामूहिक भोजन बनाने की व्‍यवस्‍था हो, वहां भी पर्याप्‍त पानी भंडारण में रखें, जिससे आपात स्थित‍ि से निपटा जा सके. 
  • फूस/पुआल का घर होने की स्थिति‍ में उस पर मिट्टी का लेप करें और छत ऊंची रखें
  • घर में आग बुझाने के लिए रेत/मिट्टी और पर्याप्‍त पानी की व्‍यवस्‍था रखें. 
     
POST A COMMENT