MP के हर डिवीजन में लगेंगे किसान मेले, कृषि मशीनों-फूड प्रोसेसिंग सहित कई विषयों की मिलेगी जानकारी

MP के हर डिवीजन में लगेंगे किसान मेले, कृषि मशीनों-फूड प्रोसेसिंग सहित कई विषयों की मिलेगी जानकारी

MP सरकार ने राज्‍य के हर डिवीजन में किसान मेला लगाने की योजना बनाई है. किसान मेले की शुरुआत उज्‍जैन डिव‍ीजन के मंदसौर जिले से होगी. यहां 3 मई को किसान मेला लगेगा.

Advertisement
MP के हर डिवीजन में लगेंगे किसान मेले, कृषि मशीनों-फूड प्रोसेसिंग सहित कई विषयों की मिलेगी जानकारी3 मई को मंदसौर में लगेगा किसान मेला. (Photo- Grok AI)

मध्‍य प्रदेश ने देश में खेती में खेती-किसानी, बागवानी और इससे जुड़े क्षेत्रों में एक अच्‍छा मुकाम हासिल किया है. राज्‍य इन क्षेत्रों में अब नई संभावनाओं को खोजते हुए आगे बढ़ रहा है. जिस तरह देशभर में केंद्र सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभ‍िन्‍न कार्यक्रम, योजनाएं चला रही है. उसी तर्ज पर प्रदेश में भी किसानों की आय बढ़ाने, आय के स्‍त्रोत बढ़ाने और कृषि में नवाचार लाने के लिए सरकार विभ‍िन्‍न कार्यक्रम आयोजि‍त करने के साथ योजनाएं चला रही है. अब इसी क्रम में प्रदेश की सरकार ने राज्‍य के हर डिवीजन में किसान मेला लगाने की योजना बनाई है. किसान मेले की शुरुआत उज्‍जैन डिव‍ीजन के मंदसौर जिले से होगी. यहां 3 मई को किसान मेला लगेगा.

मेले में किसानों की समस्‍याओं का होगा समाधान

राज्‍य के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी संभागों में किसान मेला लगाएगी. उज्जैन संभाग में 3 मई को मंदसौर में पहला किसान मेला लगेगा. इन मेलों में किसानों को कृषि, फूड प्रोसेस‍िंग, बागवानी और पशुपालन से जुड़ी लैटेस्‍ट जानकारी दी जाएगी.

साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ किसानों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. मेले में प्रदर्शनी लगाकर भी किसानों को कृषि तकनीकों और कृषि उपकरणों की जानकारी दी जाएगी. वहीं, अक्टूबर में एक राज्य स्तरीय किसान मेला भी लगाया जाएगा.

एक साल में 10 लाख सोलर पंप लगाएगी सरकार

मंत्री कंषाना ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने एक साल में 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया है. इस कदम से किसानों को अन्‍नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता बनने में मदद मिलेगी. सरकार ने इसके लिए अभियान शुरू चलाकर किसानों से आवेदन मंगाए है. 

एक मंच पर मिलेगा कई विभागों की योजनाओं का लाभ

मंत्री ने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने 'मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन' को मंजूरी दी है. इस पहल के जरिए कृषि से जुड़े विभागों की योजनाएं एक मंच पर आ जाएंगी. ऐसा होने से किसानों को इसका सीधा फायदा मिलेगा और उन्‍हें इधर-उधर नहीं भटकना नहीं पड़ेगा. कंषाना ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि आधारित राज्य है और इस क्षेत्र में यहां अपार संभावनाएं हैं.

किसानों की आय, कृषि उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन में बढ़ोतरी के साथ फूड प्रोसेसिंग और कृषि से उत्पादित कच्चे माल पर आधारित इंडस्ट्रियल यूनिट लगाने जैसे हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. किसानों और गौ-पालकों की आय बढ़ाने के साथ कुपोषण दूर करने की दिशा में सरकार योजनाबद्ध तरीके से पूरी ऊर्जा के साथ काम कर रही है.

POST A COMMENT