मात्र 37 रुपये में खरीदें मेथी की इस खास किस्म के बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीका

मात्र 37 रुपये में खरीदें मेथी की इस खास किस्म के बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीका

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म कसूरी सुप्रीम का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं.

Advertisement
मात्र 37 रुपये में खरीदें मेथी की इस खास किस्म के बीज, जानें घर बैठे मंगवाने का आसान तरीकामात्र 37 रुपये में खरीदें मेथी की इस खास किस्म के बीज

मेथी की खेती मुख्य तौर पर मसाले में इस्तेमाल के तौर पर की जाती है. मेथी के दानों का इस्तेमाल सब्जी, अचार और सर्दी के दिनों में लड्डू बनाने में किया जाता है. वहीं इसकी पत्तियों का लोग पराठा खाना भी खूब पसंद करते हैं. इसके स्वाद में कड़वापन होता है पर इसकी खुशबू काफी अच्छी होती है. इसमें कई औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. इसके कारण बाजार में इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है. इसकी खेती एक नकदी फसल के तौर पर किया जाता है. यदि किसान इसकी व्यावसायिक रूप से खेती करें तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

अगर आप भी मेथी की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म कसूरी सुप्रीम का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मेथी के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.

यहां मिलेगा मेथी का ऑनलाइन बीज

राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation)  किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन मेथी की उन्नत किस्म कसूरी सुप्रीम का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.

क्या है कसूरी सुप्रीम किस्म की खासियत

कसूरी सुप्रीम किस्म मेथी की खास किस्मों में शामिल है. इस किस्म की पत्तियां छोटे आकार की होती हैं. किसान इसकी कटाई 02 से 03 बार की जा सकती है. इस किस्म की यह खूबी है कि इस में फूल देर से आते हैं और पीले रंग के होते हैं, जिसमें खास किस्म की महक भी होती है. बोआई से ले कर बीज बनने तक यह किस्म लगभग 5 महीने का समय लेती है. इसके अलावा कसूरी मेथी स्वाद बढ़ाने के अलावा सेहत के लिए भी फायदेमंद है.  इस मेथी के सेवन से वजन कम किया जा सकता है. कसूरी मेथी में मौजूद गुण डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद है.

जानें कसूरी सुप्रीम किस्म की कीमत

अगर आप भी मेथी की उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो कसूरी सुप्रीम किस्म की खेती कर सकते हैं. इसका 100 ग्राम का पैकेट फिलहाल 42 फीसदी छूट के साथ ये पैकेट मात्र 37 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएगा. ऐसे में आप इस बीज को घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. 

POST A COMMENT