गुलाब का फूल जिसे प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसे फूलों का राजा भी कहा जाता है. ये तो सब जानते हैं. मगर क्या आपको पता है कि देश भर में गुलाब उत्पादन के मामले में सबसे आगे कौन सा राज्य है? यानी कहां से पूरे देश में पहुंचता है गुलाब. पढ़ें ये रिपोर्ट-
भारत में कर्नाटक गुलाब के उत्पादन में अव्वल राज्य है. यहां के किसान हर साल बंपर गुलाब का उत्पादन करते हैं. देश की कुल गुलाब उत्पादन की हिस्सेदारी में 36.3 फीसदी है. यहां की मिट्टी और जलवायु इसके लिए बेहतर मानी जाती है.
गुलाब एक व्यवसायी फसल हैं इसलिए पश्चिम बंगाल के किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं. इसी वजह से उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर बंगाल है. देश की कुल गुलाब उत्पादन की में बंगाल की हिस्सेदारी 13.09 फीसदी है.
गुलाब के फूल को लोग सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर उत्तर प्रदेश का है. यहां गुलाब 13.4 फीसदी उत्पादन होता है.
गुलाब का फूल अपनी भीनी-भीनी सुगंध के लिए भी जाना जाता है. इसी को देखते हुए गुजरात गुलाब के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के किसान में हर साल 8.2 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते हैं.
फूलों का राजा कहे जाने वाले गुलाब के फूल की सुगंध हर किसी को लुभाती है. यह ईश्वर की आराधना, स्त्री के श्रृंगार और घर की सजावट के काम आता है. वहीं गुलाब उत्पादन में तमिलनाडु ने अपना स्थान पांचवा रखा है. यहां के किसान हर साल 7.2 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते है.
मध्य प्रदेश के किसान भी अच्छी मात्रा में हर साल गुलाब की खेती करते हैं. क्योंकि गुलाब की खेती किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करता है. यहां हर साल गुलाब कि 5.9 फीसदी उत्पादन की जाती है.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुलाब उत्पादन में सातवें स्थान पर मध्य प्रदेश का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ है, जहां हर साल किसान 5.6 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते हैं. वहीं ये सातो राज्य मिलकर 90 प्रतिशत का बंपर उत्पादन करते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today