लखनऊ के भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान में तीन दिवसीय फसल सुरक्षा, फसलों में नई बीमारियों और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से पौधों की सुरक्षा को लेकर देशभर के 700 वैज्ञानिक इकट्ठा हुए हैं. 1 फरवरी से 3 फरवरी तक चलने वाले इस संगोष्ठी में विभिन्न अलग-अलग विषयों पर वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया है. इस संगोष्ठी का उद्घाटन फसल विज्ञान की उप महानिदेशक डॉ. टी. आर शर्मा ने बताया कि इस समय फसल सुरक्षा और प्रमुख फसलों में बीमारियों को लेकर चर्चा होगी और रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए जाएंगे. संगोष्ठी में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की कोशिश होगी.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today