Advertisement
Terrace Gardening: घर के बेकार पड़े समान से छत पर की बाग़वानी, आज लोगों के लिए बने मिसाल, देखें Video

Terrace Gardening: घर के बेकार पड़े समान से छत पर की बाग़वानी, आज लोगों के लिए बने मिसाल, देखें Video

 

आज के समय में टैरेस गार्डनिंग या रूफटॉप गार्डनिंग काफी पॉपुलर हो रही है. लोग अपने घर की छत पर टेरेस गार्डन बनाना भी पसंद करने लगे हैं, इस वीडियो में टेरेस गार्डन कैसे बनाएं? छत पर सब्जी उगाने की विधि और टेरेस गार्डनिंग के बारे में बिस्तार से बताया है. गार्डनिंग या बागवानी (Gardening) सबसे अच्छा शौक है, जो हमें तनाव (stress) से राहत देता है, यह शरीर के लिए अच्छा व्यायाम भी होता है. ऐसे ही एक शख्स हैं पटना के रहने वाले वरुण कुमार. वरुण अपनी पत्ती के साथ छत पर बागवानी करते हैं. खास बात ये है कि वरुण इसके लिए बेकार पड़े सामानों का इस्तेमाल करते हैं.