Advertisement
नगर निगम ने किया कमाल, कचरे से बना दी इतने टन खाद, किसानों को हो रहा फायदा

नगर निगम ने किया कमाल, कचरे से बना दी इतने टन खाद, किसानों को हो रहा फायदा

घर के कचरा भी सोना बन सकता है ये सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन ये सच कर दिखाया बिहार के मुजफ्फरपुर नगर निगम ने. जहां निगम ने गीले कचरे से जैविक खाद बना दी. बता दें कि इस खाद की डिमांड भी बढ़ रही है.. कई किसान इसको खरीद रहे हैं. निगम रोजाना पांच क्विंटल जैविक खाद तैयार करती है