Advertisement
Mango: आम की यह किस्म है खास, किलो में नहीं बल्कि पीस में लगते हैं इसके दाम, देखें Video

Mango: आम की यह किस्म है खास, किलो में नहीं बल्कि पीस में लगते हैं इसके दाम, देखें Video

 

पूरे देश में आम की 1500 से ज्यादा किस्में मौजूद हैं.वही इन आमो में कई रंगीन किस्में भी हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (Central Institute of Subtropical Horticulture) के वैज्ञानिकों के द्वारा आम की दो रंगीन किस्मों को विकसित किया गया है. अरूणिका और अंबिका यह दोनों किस में रंगीन हैं. यह आम देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खाने में भी है. फिलहाल यह आम महाराष्ट्र (Maharashtra) के अल्फांसो को टक्कर दे रहा है. रंगीन आम की खेती करने वाले किसान महेंद्र सिंह ने किसान तक को बताया कि यह आम काफी ज्यादा स्वादिष्ट होता है जिसकी खूबसूरती की वजह से इसमें किसानों को ज्यादा मुनाफा होता है . आम की इस किस्म का पेड़ 3 साल में ही फल देने लगता है. यह आम किलो में नहीं बल्कि प्रति पीस के हिसाब से बिकता है . एक आम 70 से ₹80 तक बिकता है.