Advertisement
Video: किसान हाइब्रिड बीज की जगह सामान्य बीज में दिखा रहे हैं रुचि, क्या है कारण?

Video: किसान हाइब्रिड बीज की जगह सामान्य बीज में दिखा रहे हैं रुचि, क्या है कारण?

 

खरीफ सीजन ( kharif season) के साथ धान की नर्सरी ( paddy nursery) शुरू हो गई है. वहीं, कई किसान सरकारी बीज लेने की जगह निजी दुकानों से बीज खरीद रहे हैं. रामगढ़ (Ramgarh) के रहने वाले किसान सुनील सिंह कहते हैं कि बाजार में कई कंपनी के बीज मौजूद हैं और लोग उसी बीज को ज्यादा तवज्जों दे रहे हैं जिसकी पहले से खेती कर रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि किसान हाइब्रिड की बीज पर ज्यादा भरोसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह 400 से 500 के बीच है. वहीं, इसकी खेती करने का तरीका भी नहीं पता है जिसकी वजह से वह नहीं खरीद रहे हैं. वहीं, कहते हैं कि बाजार में 70 से 100 रुपए किलो भाव से बीज मौजूद हैं.